Jabalpur News: गढ़ा में प्राॅपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

Jabalpur News: Property dealer shot himself in Garha, police engaged in investigation

Jabalpur News: गढ़ा में प्राॅपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। गढ़ा के प्रतिष्ठित 62 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर ने स्वयं की रिवाल्वर से गोली मार का आत्महत्या कर ली। जैसे ही गोली की आवाज पत्नी को सुनाई दी वह दौड़कर कमरे में पहुंची, जहां पर पति मृत अवस्था में जमीन में पड़े हुए थे।

जानकारी के मुताबिक एलआईसी ऑफिस के पास होटल बग्गा इन के सामने वाली गली में रहने वाले राकेश कथूरिया अपनी पत्नी के साथ पिछले कई सालों से निवासरत थे। घर में बच्चों की शादी बाहर हो गई थी और पति-पत्नी घर में अकेले रहते हैं। पुलिस ने बताया कि महेश प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे।

राकेश की पत्नी ने बताया की वह किचन में रोटी बना रही थी, तभी गोली चलने की आवाज आई उसने कमरे में जाकर देखा तो राकेश ने अपनी रिवॉल्वर से माथे पर गोली मार ली थी और उसकी वही मौके पर मौत हो गई। सूचना देने पर पुलिस मामले की जांच करने पहुंच गई जांच में अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।